ग्वालियर। अब ग्वालियर मुंबई के बाद सीधे इंदौर और दिल्ली से फ्लाइट के जरिए जुड़ जायेगा। उड़ान योजना के तहत बुधवार को केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इंदौर की फ्लाइट को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस फ्लाइट के जरिए इंदौर केवल डेढ़ घंटे में पहुंच सकेंगे, जबकि अभी ट्रेन या बस से इंदौर पहुंचने के लिए 12 से 14 घंटे का समय लगता है। हालांकि किराया ट्रेन के एसी सेंकड क्लास से करीब एक हजार रुपए ज्यादा है। ग्वालियर से इंदौर के लिए अगर यात्री ट्रेन से तत्काल कोटा में रिजर्वेशन करवाता है तो उसे सेकंड एसी कोच में रिजर्वेशन के लिए 1665 रुपए चुकाने पड़ते हैं, जबकि फ्लाइट में 2791 रुपए देने पड़ेंगे।
यह फ्लाइट दिल्ली से चलकर पहले ग्वालियर आएगी और इंदौर होते हुए मुंबई जाएगी। एयर इंडिया ने स्पष्ट किया है कि फ्लाइट तभी बरकरार रहेगी जब इसे पर्याप्त संख्या में यात्री मिलेंगे। उल्लेखनीय है कि पहले भी दिल्ली से ग्वालियर फ्लाइट थी, लेकिन यात्रियों की कमी के कारण बंद कर दी गई। यह पहला मौका है जब ग्वालियर हवाई मार्ग से इतना अधिक जुड़ गया है।
एयर इंडिया के एमपी के जनरल मैनेजर विशुरत आचार्य ने बताया कि यदि यात्रियों की संख्या अच्छी मिलती है तो भविष्य में ग्वालियर से लखनऊ और बेंगलरू के लिए भी फ्लाइट शुरू की जा सकती हैं। ग्वालियर से दिल्ली के लिए 21 यात्रियों ने मंगलवार शाम तक सीट बुक कराईं, जबकि ग्वालियर से इंदौर के लिए एक यात्री ने सीट बुक कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *