ग्वालियर | संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा 24 अगस्त को प्रारंभिक परीक्षा ली जायेगी। यह परीक्षा पहली बार ग्वालियर शहर में आयोजित होने जा रही है। यह परीक्षा सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिये कलेक्टर श्री पी नरहरि के निर्देशन में तैयारियाँ जारी हैं। परीक्षा के लिये ग्वालियर शहर में 21 केन्द्र बनाए गए हैं।
अपर जिला दण्डाधिकारी श्री तरूण भटनागर ने बताया कि शहर में बनाए गए सभी 21 परीक्षा केन्द्रों तक सामग्री पहुँचाने के लिये 7 रूट बनाए गए हैं। उन्होंने बताया शहर में शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, डॉ. बीआर अम्बेडकर पॉलीटेक्निक कॉलेज, शा. हरिदर्शन हा.से. स्कूल, शा. कमलाराजा गर्ल्स कॉलेज, शा. पद्मा गर्ल्स हा.से. स्कूल, गजराराजा कन्या हा.से. स्कूल, जीवाजीराव हा. से. स्कूल, शा. कन्या हा.से. स्कूल, सनातन धर्म कन्या हा.से. स्कूल, शा. एसएलपी कॉलेज, व्हीआर शा. कन्या महाविद्यालय, शा. एमएलबी कन्या हा.से. स्कूल, पीजीव्ही कॉलेज, माधव महाविद्यालय, माधव विधि महाविद्यालय, शा. महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज, शा. कन्या हा.से. स्कूल, शा. बालक हा.से. स्कूल, जेसी मिल कन्या महाविद्यालय, एवं महाराजा मानसिंह कॉलेज में इस परीक्षा के लिये केन्द्र निर्धारित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *