ग्वालियर | मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पुलिस ने एक किलोग्राम स्मैक के साथ एक ही परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। स्मैक की अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत एक करोड़ रुपये बताई गई है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को पुलिस ने सफारी से जा रहे प्रदीप शिवहरे को धर दबोचा और उसके पास से लगभग 383 ग्राम स्मैक बरामद की। उसके बाद पुलिस ने इंदरगंज थाना क्षेत्र में नई सड़क स्थित शिवहरे के आवास पर दबिश देकर बेटे अमर, अशीष और पुत्रवधू रीता को स्मैक के साथ पकड़ा।
पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया है कि प्रदीप स्मैक की पुड़िया बेचने का कारोबार करता था। वह शहर में हर रोज एक हजार पुड़िया की आपूर्ति करता था। उसे प्रति पुड़िया 50 रुपये का मुनाफा होता था। उसके दूसरे राज्यों से भी संपर्क हैं। प्रदीप व उसके परिवार के अन्य सदस्यों के पास से कुल एक किलोग्राम स्मैक बरामद की गई है। इसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार मे कीमत लगभग एक करोड़ रुपये है।