ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पिछले दो दिनों से धीमी हुई कोरोना संक्रमण की रफ़्तार ने आज एक बार फिर गति पकड़ ली। आज 142 नए मरीज मिले है। अभी प्राइवेट लैब की रिपोर्ट आना बाकी है।
ग्वालियर के गजरा राजे चिकित्सा महाविद्यालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट्स में 140 पॉजिटिव मिले है। जिसमें से 60 मरीज सीआरपीएफ कैंप पनिहार में मिले है। शहर के विभिन्न स्थानों के साथ सीआरपीएफ कैंप (CRPF ) पनिहार में एक बार फिर बड़ी संख्या में संक्रमित मिलने से कैंप में हड़कंप मच गया है।
इसके अलावा दो मरीज मुरैना एवं एक भिंड का भी शामिल है। जिनकी जांचे ग्वालियर में हुई थी। ग्वालियर शहर में शुक्रवार को ग्वालियर में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 3000 के पार हो गई थी। शुक्रवार को आई अलग-अलग रिपोर्ट में 50 नए मरीज पाए गए थे।