ग्वालियर। ग्वालियर जिले के ग्रामीण इलाकों में आइसोलेट किए गए पॉजिटिव मरीज घर के बाहर घूम रहे हैं, इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। इसे रोकने के लिए भितरवार तहसीलदर ने नई पहल शुरू की है। घर के बाहर घूमने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीज की सूचना देने वाले को प्रशासन की ओर से 500 रुपए का इनाम दिया जाएगा।

दरअसल, ईंटमा गांव में सप्ताहभर पहले शादियों में शामिल हुए कुल 9 लोग कोरोना संक्रमित निकले थे। इन सभी को गांव में होम आइसोलेट किया गया था, लेकिन ये मरीज घर में रहने की बजाए गांव में घूम रहे थे। जिससे दूसरे लोग भी संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं। पॉजिटिव मरीज़ों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। भितरवार प्रशासन ने ऐसे लापरवाह लोगों पर मुखबिरों के जरिए नकेल कसने की तैयारी कर ली है।

भितरवार के तहसीलदार श्यामू श्रीवास्तव ने कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाहर घूमने की जानकारी देने वालों को 500 रुपए इनाम देने की घोषणा की है। तहसीलदार ने बताया कि भितरवार कस्बे और आसपास के ग्रामीण इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बाहर घूमने की जानकारी देने वाले को 500 की नगद राशि भितरवार नगर पालिका के जरिए दिलाई जाएगी। साथ ही जानकारी देने वाले का नाम भी गुप्त रखा जाएगा।

ग्वालियर जिले के मोहना, पनिहार, घाटीगांव, चिनोर, ईंटमा में कोरोना मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है। बीते 24 घंटे में यहां 26 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 854 पर पहुंच चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *