ग्वालियर। एक छात्रा ने किले से छलांग लगा दी। घटना ग्वालियर थाना क्षेत्र के नूरगंज इलाका स्थित किला तलहटी की है। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्रा को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उपचार के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया है। फिलहाल पता नहीं चला है कि किन कारणों के चलते छात्रा ने जान है।
गुढ़ा-गुढी का नाका निवासी सुरेश कुशवाह प्रायवेट जॉ करते हैं और उनकी बीस वर्षीय बेटी महिमा किले पहुंची और छलांग लगा दी। घटना का पता उस समय चला जब किले पर घूम रहे लोगों ने उसे छलांग लगाते देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल छात्रा को उपचार के लिए भर्ती कराया। छात्रा की हालत गंभीर होने और बेहोशी के चलते पता नहीं चला कि उसने किन कारणों के चलते किले से छलांग लगाई थी। देर रात छात्रा ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। छात्रा की मौत का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मर्ग कायम कर शव को पीएम हाउस के लिए भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि छात्रा दोपहर 12 बजे घर से दवा लेने के लिए निकली थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी तो उसकी तलाश की। तभी पता चला कि उसने किले से छलांग लगा दी है। छात्रा ने घर से निकलने के एक घंटे के अंदर ही आत्मघाती कदम उठा लिया। पुलिस अब पता लगा रही है कि ऐसी कौन सी बात थी कि उसने यह कदम उठाया है।