दतिया । मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने आज ग्राम जौहरिया पहुंचकर 88 लाख की लागत से बनने वाले हाईस्कूल भवन की सौगात ग्राम जौहरिया निवासियों को विधि विधान से पूजन कर सौंपी, उन्होंने इस अवसर पर अपने उदबोधन में कहा कि हमारी सरकार की मंशा है कि कोई भी ग्राम का बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं रहे, उन्होंने कहा कि हमारी सरकार हर संभव भरपूर प्रयास कर रही है कि प्रदेश के हर जिले में शिक्षा का स्तर उच्च कोटी का हो जिससे प्रत्येक छात्र पढ़-लिख कर पूरे देश में अपना एवं प्रदेश का नाम रोशन कर सके। उन्होंने हाईस्कूल बनाने वाले ठेकेदार से स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए कि भवन बनाने की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने इस अवसर पर पूर्व में की गई जनरेटर के लिए स्वीकृत राशि 15 हजार रूपये का चैक भी शेर अली को सौंपा।
इस अवसर पर विपिन गोस्वामी ने अपने उदबोधन में ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार एवं क्षेत्र के विधायक डॉ. नरोत्तम मिश्र जिले को आगे बढ़ाने की हर क्षेत्र में हर संभव कोषिष कर रहे है। जिससे यह जिला आगे बढ़ सकें।
इस अवसर पर नगर पालिका के उपाध्यक्ष योगेश सक्सैना के अलावा सर्वश्री सतीश यादव, प्रशांत ढेंगुला, पुष्पेन्द्र रावत, जीतू कमरिया, राघवेन्द्र मिश्रा, रामजी यादव, बलदेव राज बल्लू, रज्जन पटैल, वीर सिंह यादव, राकेश तिवारी, सत्यम पण्ड़ा, आकाष भार्गव, श्रीमती किरण गुप्ता, श्रीमती कुमकुम रावत, क्रांति राय, नेहा रजक, विजय झण्ड़ा गुरू, आदि सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।