गुना ग्रामोदय से भारत उदय अंतर्गत ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर वर्ष 2016-17 के आयोजन हेतु बैठक कलेक्टर श्री राजेश जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री प्रेम सिंह विष्ट, अपर कलेक्टर श्री नियाज अहमद खान, प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय गुना, क्रीडा अधिकारी महाविद्यालय गुना, क्रीडा अधिकारी शिक्षा विभाग गुना, खेल विभाग के समस्त कर्मचारी सहित शिविर के आयोजन के संयोजक, प्रशिक्षक तथा खेल संघों के पदाधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि खेल शिविर जिला स्तर, ब्लॉक स्तर एवं बड़ी पंचायतों में आयोजित किये जावे। इन खेल शिविरों में ग्रामीणों को भी शामिल किया जावे। शिविर शिक्षा विभाग एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किये जावेंगे। इन शिविरों का आयोजन जिला मुख्यालय पर संजय स्टेडियम में लेदर बॉल क्रिकेट, हॉकी, एथलेटिक्स, थ्रोबॉल, बास्केटबॉल, नेटबॉल, दिव्यांग (डिसेवल) युवाओं के लिए विशेष शिविर, शासकीय महाविद्यालय में जूडो/खुराश, फुटबाल, बास्केटबॉल, ऑफीसर्स क्लब पुलिस लाइन में बेडमिन्टन, लॉन टेनिस, क्राईस्ट स्कूल में बास्केटबॉल, स्वतंत्रता पार्क में योगा, सोनाली पब्लिक स्कूल में बॉक्सिंग, बुशू, शासकीय एम.एल.बी. स्कूल में खो-खो/कबड्डी के खिलाड़ियों को खेलों का प्रशिक्षण दिया जावेगा तथा विकासखण्ड मुख्यालय पर शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय आरोन, रतन पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल आरोन, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय बमोरी, शासकीय कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल चांचौड़ा, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय राघौगढ़, आई.टी.आई. राघौगढ़, शासकीय उ.मा.वि. कुंभराज, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय झागर में शिविर का आयोजन किया जावेगा। इसके अतिरिक्त ग्राम बजरंगढ़, रूठियाई, पनवाडीहाट, विशनवाडा, मधुसूदनगढ़, जामनेर आदि पंचायतों में भी शिविरों का आयोजन किया जायेगा।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी श्रीमती शर्मिला डाबर ने बताया कि विकासखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविरों की समस्त जिम्मेदारी शिक्षा विभाग गुना की होगी। जो खिलाड़ी उक्त शिविर में भाग लेना चाहते हैं वह खिलाड़ी अपने पंजीयन फार्म संबंधित खेल मैदान पर निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं।