मुंगावली- बुधवार को ग्रह मंत्री भूपेन्‍द्र सिंह दांगी अपने तीन दिवसीय दौरे पर बामौरीटांका पहुचें जहॉं इनके द्वारा सभा को संबोधित किया गया एवं जन समसयायें भी सुनी जिसमें ग्रामीण चालीराजा ने मुंगावली एसडीएम पर नामांत्रण करने के लिये दस हजार रूपये मांगने का आरोप लगाते हुये ग्रह मंत्री से शिकायत की है। इस ग्रामीण ने कहा कि उसका नामांत्रण दो वर्ष से लंबित है एवं अधिकारी जबरन परेशान करके पैसों की मांग कर रहे है जिसकी शिकायत सीएम हेल्‍पलाईन में भी कर चुका हूं। जिसकी शिकायत सुनकर ग्रह मंत्री ने मामाले की जांच कराकर कार्रवाई करने की बात कही गई है एवं कहा कि यदि जांच में सामने आया है कि अधिकारियों के द्वारा बे बजह नामांत्रण करने में देरी की गई है तो शिकायतकर्ता को सीएम की घोषणा के मुताबिक एक लाख की राशि पुरूस्‍कार के रूप में दी जावेगी। वहीं इस आरोप के बारे में जब एसडीएम सुमनलता माहौर से जानना चाहा तो उन्‍होने कुछ भी कहने से मना कर दिया।

अपने इस भ्रमण के दौरान ग्रह मंत्री ने काग्रेस पर जमकर निशाना साधा एवं कहा कि काग्रेस जीत के लिये पाकिस्‍तान के नेताओं के साथ बैठकें कर रही है। क्‍योंकि इनको देश की चिंन्‍ता नही है इन्‍होने पचास वर्ष शासन किया जिसमें से 44 वर्ष एक ही परिवार ने देश पर राज किया है इनके द्वारा विकास न करके खुद का विकास किया गया एवं जब केन्‍द्र में काग्रेस की सरकार थी तो प्रत्‍येक माह भ्रष्‍टाचार के आरोप में एक मंत्री तिहाड जेल में जाता था। वहीं सभा में बोलते हुये ग्रह मंत्री ने कहा कि हम आपको सीएम के कार्यक्रम के लिये पीले चावल देने आये हैं आपप सभी क्षेत्रवासी 15 दिसम्‍बर को सहराई में सीएम की सभा में अवश्‍य आये।

बरखाना में तीन दिन में चालू होगी पुलिस चौकी-

अपने इस भ्रमण कार्यक्रम में ग्रह मंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर बरखाना गांव में तीन दिन मे पुलिस चौकी चालू करने के निर्देश पुलिस अधिक्षक डीएस भदौरिया को दिये। ग्रामीणों का कहना था कि इस जंगली क्षेत्र में अपराध ज्‍यादा है एवं पुलिस चौकी काफी दूर है जिसके बाद इनके द्वारा तीन दिन में चौकर चालू करने के आदेश जारी किये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *