विदिशा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज विदिशा जिले के विकासखण्ड ग्यारसपुर में अन्त्योदय मेले में करीब 60 करोड़ की सौगातों की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने मेले में विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के 8047 हितग्राही को 29 करोड़ 23 लाख की सहायता राशि वितरित की। श्री चौहान ने 22 करोड़ के विकास कार्यों की आधारशिला रखी और 278 लाख के कार्यों का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने मेले में हैदरगढ़ में उप तहसील खोले जाने की घोषणा की। उन्होंने ग्यारसपुर क्षेत्र में सात लघु एवं मध्यम सिंचाई योजनाओं का सर्वे करवाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि सर्वे में सिंचाई योजनाओं के निर्माण की उचित संभावनाएँ मिलने पर उन्हें शीघ्रता से पूरा करने के कार्य शुरू किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि अगले सत्र से ग्यारसपुर में कॉलेज खोलने के प्रयास किए जायेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अब हर गाँव बिजली से चमचमायेगा। ग्रामीणों को 24 घंटे बिजली मुहैया करवाई जायेगी। ग्रामीण युवाओं को चाहिए कि वे इसका लाभ उठाकर लघु एवं मध्यम आकार के उद्योग स्थापित करें। श्री चौहान ने कहा कि युवाओं को स्वरोजगारी बनाने के लिए मुख्यमंत्री युवा स्व-रोजगार योजना योजना शुरू की गई है। इस साल करीब एक लाख युवाओं को लघु एवं मध्यम उद्योग स्थापित करने के लिए बैंकों के जरिए लोन दिलाया जायेगा। बैंक द्वारा माँगी जाने वाली गारंटी भी प्रदेश सरकार देगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जनता से मिलने के वायदे को भी पूरा किया। वे जनता के बीच पहुँचे और लोगों से बात कर उनके आवेदन लिए। इस दौरान वित्त मंत्री श्री राघवजी, ऊर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल, विधायक शमशाबाद श्री सूर्यप्रकाश मीणा, विधायक बासौदा श्री हरिसिंह रघुवंशी और विधायक कुरवाई श्री हरिसिंह सप्रे सहित अनेक जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद थे।