ग्वालियर। रविवार को हिंदू महासभा ने नाथूराम गोडसे के नाम पर ग्वालियर में लाइब्रेरी शुरू की थी। 2 दिन बाद ही इस पर ताला लग गया है। प्रशासन के हस्तक्षेप के बाद हिंदू महासभा ने इसे बंद कर दिया है। प्रशासन ने धारा 144 लगाकर इस तरह के आयोजन को नहीं करने के निर्देश दिये हैं।
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयवीर भारद्वाज ने कहा कि हमारा उद्देश्य पूरा हो गया है। हम लोग राष्ट्र भक्त हैं, शहर में सौहार्द पूर्ण माहौल बना रहे, इसलिए गोडसे ज्ञानशाला को बंद कर रहे हैं लेकिन राष्ट्रहित से जुड़े कार्यक्रम होते रहेंगे।