ग्वालियर। दिल्ली गैंगरेप के बाद इलाज के लिये सिंगापुर भेजी गई छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई। छात्रा की मौत पर केन्द्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गहरा दु:ख और शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से छात्रा के परिजनों को इस दु:ख की घड़ी को सहन करने एवं छात्रा की आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. केशव पाण्डेय ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छात्रा के निधन पर बेहद दु:ख व्यक्त करते हुये आगामी एक जनवरी को अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है। साथ ही उन्होंने सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं एवं शुभचिंतकों से अपील की है कि वह भी उनके जन्मदिन पर किसी प्रकार का कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं करे और ना ही उन्हें जन्मदिन पर बधाई देने दिल्ली जाएं।