नरसिंहपुर. चीचली गांव में दलित महिला के साथ गैंगरेप (Gangrape) के बाद रिपोर्ट नहीं लिखे जाने के मामले में सीएम शिवराज (CM Shivraj) ने सख्त कार्रवाई की है. सीएम के निर्देश के बाद चौकी प्रभारी मिश्रीलाल जिसने एफआईआर नहीं लिखी उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले के तीन आरोपियों अरविंद, मोतीलाल और अनिल राय की गिरफ्तारी भी कर ली गयी है. इसके साथ ही तत्काल प्रभाव से एडिशनल एसपी, एसडीओपी को हटा दिया गया है. इसी तरह खरगौन के एसपी से मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है.हालांकि एसपी फिलहाल छुट्टी पर चल रहे हैं.
नरसिंहपुर के चीचली गांव में गैगरेप पीड़ित एक दलित महिला ने खुदकुशी कर ली थी. पीड़ित के पति का आरोप था कि वो आरोपियों के खिलाफ थाने के चक्कर लगाते रहे लेकिन उनकी FIR नहीं लिखी गयी. मामला उठा तो राजधानी भोपाल तक पहुंचा. इस पर सीएम शिवराज ने खुद ध्यान दिया और जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए.सीएम की नाराज़गी और सख़्ती के बाद अब गैंगरेप के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 376 D और 306 धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. सीएम ने कहा है कि प्रदेश में रेप के आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.