दतिया । मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र ने ग्राम डंगराकुआं, हिनौतिया, भिल्ला, आदि ग्रामों का दौरा कर राहत की चाय कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंनें किसानों का सूखा राहत राशि की जानकारी देते हुए कहा कि मध्यप्रदेश सरकार आप सभी के कल्याण के लिए कृत संकल्पित है। सरकार कृषि आमदानी बड़ाने के लिए हर दम प्रयत्नशील है जरूरत है आप सब आगे आकर योजनाओं का लाभ लें। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ही देश में एक मात्र ऐसी सरकार है जो दो हजार रूपये प्रति क्विंटल के भाव से किसानों का गेंहूॅ खरीदेगी।
ग्राम डंगराकुआं पहुंचने पर ग्रामीणजन ने जनसम्पर्क मंत्री का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि डंगराकुआं के 974 किसानों को 41 लाख 73 हजार 859 रूपये की राशि स्वीकृत हुई है। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी। इस दौरान विपिन गोस्वामी द्वारा दतिया विधानसभा क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यो को विस्तार से बताया। ग्राम हिनौतिया पहुंचकर जनसम्पर्क मंत्री ने राहत की चाय एवं बिजली के बिस्कुट कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य बताते हुए कहा कि प्रत्येक किसान को राहत राशि दी जायेगी। हिनौतिया के 430 किसानों को 22 लाख 32 हजार 124 रूपये की राशि स्वीकृत हुई है। जिन किसानो ंसे अपने कागजात न दिए हो वह पटवारी या तहसीलदार को अपने कागजात जरूर दें। बिजली के बिस्कुट कार्यक्रम के तहत् केन्द्र सरकार की सौभाग्य योजना के तहत प्रत्येक मंजरे टोले एवं बसाहट तक बिजली पहुंचाई जायेगी। कोई घर बिना बिजली कनेक्शन के नहीं रहेगा।
ग्राम भिल्ला में रात के समय जनसम्पर्क मंत्री डाॅ. नरोत्तम मिश्र को अपने बीच पाकर किसान खुश हुए जनसम्पर्क मंत्री ने बताया कि भिल्ला के 176 किसानों को 11 लाख 24 हजार 436 रूपये की राशि दी जायेगी। रावरी के 768 किसानों को 49 लाख 22 हजार 967 रूपये की राशि स्वीकृत हुई है। उन्होंने ग्रामीणजन की मांग पर भिल्ला से हिड़ौरा तक सड़क बनवाने की घोषणा की। इस दौरान विभिन्न जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य जन, किसान व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *