भोपाल। गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह ने भारत बंद के आव्हान के दौरान मध्यप्रदेश में हुई हिंसक घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए समाज के सभी वर्गों से शांति और अमन बनाये रखने की अपील की है। श्री सिंह ने कहा है कि पूरा प्रदेश हमारा कुटुम्ब है। शांति, अमन और भाईचारा भारतीय परम्परा की पहचान है।
गृह मंत्री सिंह ने कहा है कि हमें गुस्से में आकर कोई भी गलत काम नहीं करना चाहिए। केंद्र सरकार ने पूरे मामले में सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर कर दी है। गृह मंत्री ने पुलिस के आला अफसरों को निर्देशित किया है कि वे पूरी सतर्कता और जिम्मेदारी से काम करें। असामाजिक तत्वों को इस माहौल का फायदा न उठाने दें। गृह मंत्री ने प्रदेशवासियों से कहा है कि आपसी प्रेम और भाईचारा की मिसाल को कायम रखें।