देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बुलाई गई नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक शुरु हो गई है। बैठक में शामिल होने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी पहुंचे है।उनके साथ सीएस और डीजीपी भी बैठक में मौजूद है। इस बैठक में कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी पहुंचे है, इनमें छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और झारखंड के सीएम रघुबर दास मौजूद हैं। हालांकि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस बैठक से दूर रहने का फैसला किया है।

खास बात ये है कि अमित शाह के पदभार संभालने के बाद यह अपनी तरह की पहली बैठक है।ऐसा पहली बार है जब अमित शाह नक्सलवाद के मुद्दे पर किसी बैठक की अध्यक्षता कर रहे है।बैठक में शाह मुख्यमंत्रियों से नक्सल समस्या को लेकर चर्चा करेंगे और निपटने के लिए राज्य सरकारों की रणनीति की भी समीक्षा करेंगे। इसमें अर्धसैनिक बलों और गृह मंत्रालय से जुड़े शीर्ष अधिकारी भी हिस्सा लें रहें।

बैठक में नक्सल प्रभावित देश के 10 राज्यों में छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, बंगाल, बिहार, महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।गृह मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 2009-13 के बीच नक्सली हिंसा के 8782 मामले सामने आए। इस दौरान सुरक्षा बलों सहित 3,326 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। 2014-18 के बीच नक्सली वारदातों की संख्या घटकर 4,969 हो गई। इस दौरान सुरक्षा बलों सहित 1,321 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी। 2009-18 के बीच 1,400 नक्सली मारे गए थे। वहीं इस साल पहले पांच महीनों में नक्सली हिंसा की 310 घटनाएं हुईं, जिसमें 88 लोग मारे गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *