ग्वालियर। गुरु और भक्त के रिश्ते का पर्व गुरु पूर्णिमा शनिवार को शहर में श्रद्धाभाव से मना। भक्त अपने गुरु की पसंद की चीजें लेकर उनके पास पहुंचे और चरण पादुका व गुरु का पूजन कर आर्शीवाद लिया। वहीं हाईकोर्ट पर स्थित गिर्राजजी मंदिर पर परिक्रमा लगाने वालों का देर रात्रि 12 बजे से ही जमावड़ा लगना शुरु हो गया था। इसके अलावा आज जगह-जगह भण्डारे व प्रसादी का वितरण भी हुआ।
गुरु पूर्णिमा पर आज शहर में भक्तों ने अपने गुरुओं का पूजन किया। संत कृपाल आश्रम, दादाजी धाम धर्मपुरी, हंसविभू आश्रम, संत आसाराम बापू आश्रम सहित अनेक आश्रमों में भक्तों ने पहुंचकर अपने गुरु की चरण पादुकाओं व गुरु का पूजन किया। वहीं स्कूलों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में भी गुरु-शिष्य की परंपरा का निर्वहन हुआ। यहां विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों एवं प्राचार्यों के चरणवंदन कर उन्हें उपहार भेंट कर आर्शीवाद लिया। गुरु पूर्णिमा पर हाईकोर्ट रोड स्थित गिर्राजजी मंदिर पर रात्रि 12 बजे से ही भक्तों का मेला लगना शुरु हो गया था। भक्त भारी संख्या में देर रात्रि से ही परिक्रमा लगाने पहुंच गये थे। भक्तों की मंदिर पर उमडऩे वाली भीड़ को देखते हुये मंदिर प्रशासन ने व्यापक व्यवस्था की थी। यहां लाइन से भक्त परिक्रमा लगाते देखे गये। मंदिर पर टेंट आदि भी लगाया गया था। वहीं मंदिर पर भण्डारे का आयोजन भी किया गया था। गिर्राजजी मंदिर पर भीड़ के कारण दोनों ओर जाम लग गया, जिससे कुछ देर के लिये रास्ता भी बंद करना पड़ा। इसके अलावा मुरार में सदर बाजार स्थित गिर्राजजी मंदिर पर भी परिक्रमा लगाने वालों की भीड़ रही।
इधर गुरु पूर्णिमा पर शहर के विभिन्न मंदिरों में भी धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मंशापूर्ण हनुमान मंदिर, खेड़ापति हनुमान मंदिर, दंदरौआ धाम, धुआं के हनुमान, महाराज बाड़ा स्थित हनुमान मंदिर, दौलतगंज स्थित जीण माता मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हुये। विकास नगर स्थित सांई बाबा मंदिर पर आज सुबह सांई बाबा का रुद्राभिषेक व महाआरती के बाद 56 भोग का प्रसाद का भोग लगाया गया। इस मौके पर फूलबंगला भी सजाया गया था। सायं को सांई बाबा की पालकी भी निकली। वहीं आज जगह-जगह भण्डारों का आयोजन किया गया और शीतल प्याऊ भी लगाई गई।