ग्वालियर। गुरुपूर्णिमा पर मंदिरों में भक्तों भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों को अपनी बारी के लिए सुबह तड़के से शाम तक इंतजार करना पड़ा। खास तौर पर गिर्राज जी मंदिर और रामद्वारा मंदिर में भक्त भगवान का गुरु रूप में आशीर्वाद लेने कतारों में लगे रहे। वहीं आज के दिन शिष्यों ने अपने गुरूओं का पूजन कर आशीर्वाद लिया।
मान्यता है कि शहर के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के पास और मुरार सदर बाजार के गिर्राज जी मंदिरों में गुरुपूर्णिमा के दिन परिक्रमा वही लाभ मिलता है जो वृंदावन में गिरिराज गोवर्धन की परिक्रमा से मिलता है। इसी मान्यता के चलते शहर के गिरराजजी जी मंदिरों, कोटेश्वर महादेव मंदिर, अचलेश्वर महादेव मंदिर और रामद्वारा जैसे प्राचीन मंदिरों में आधी रात से भक्तों की भारी भीड़ जुटी रही। लोग मंदिरों के अलावा अपने गुरुओं के आश्रम पर भी जुटे और गुरू को शॉल श्रीफल और मिठाई देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।