गुना।  मध्य प्रदेश के गुना जिले में पुलिस पर हमले की वारदात का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस हेल्पलाइन पर मदद के लिए आये फोन पर मौके पर पहुंची पुलिस पार्टी पर बदमाशों के हमले का यह मामला आरोन थाना क्षेत्र के मूरडाखुर्द गांव का है।  रात की इस घटना में पुलिस पार्टी पर हमला किया गया और इसमें 5 पुलिसकर्मी घायल हो गये।

आरोन थाना पुलिस को एक सूचना मिली थी कि मूरडाखुर्द में किसी व्यक्ति के साथ कोई मारपीट की वारदात कर रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम आरोन थाना के ग्राम मूरडाखुर्द पहुंची और वहां पर आरोपियों को समझाइश शुरू की। इसी दौरान आरोपी पक्ष ने पुलिसकर्मी पर ही हमला बोल दिया।

पुलिसकर्मी आरोपी से बचते हुए वहां से निकल पाते इससे पहले ही ग्रामीणों की भीड़ ने पुलिस टीम को घेरकर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। और लाठी-डंडों से थाने की गाड़ी तोड़ दी गई। इस हमले में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और पुलिस पर पत्थर बरसाये। इस हमले में 2 महिला आरक्षक, एक ड्राइवर, एक दीवान सहित पांच लोग पुलिस के घायल हुए हैं। इन सभी का इलाज आरोन स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 353, 332, 333, 147, 148, 149 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *