ग्वालियर। कोटा से छात्रों को लाने के बाद अब गुजरात में फंसे मजदूरों को प्रदेश सरकार ने घर तक भिजवाने की तैयारी कर ली है। लॉकडाउन के कारण ग्वालियर सहित प्रदेश के 53 जिलों के 32146 मजदूर गुजरात में फंसे हुए हैं। ऐसे मजदूरों की सूची गुजरात सरकार ने तैयार करवाई है।

ग्वालियर जिले के 621 मजदूर हैं, जो सूरत, अहमदाबाद और बड़ोदरा सहित अन्य जिलाें में फंसे हैं। ऐसे मजदूरों को बस से गुजरात सरकार मप्र के बॉर्डर झाबुआ जिले के बिडोल चेक पोस्ट तक भेज रही है। यहां मजदूरों के स्वास्थ्य की जांच के बाद संबंधित जिले तक प्रदेश सरकार बसों से भिजवाएगी।

 इसके लिए रविवार को 10 बसें ग्वालियर से झाबुआ के लिए आरटीओ डॉ. एमपी सिंह ने शिवपुरी लिंक रोड से रवाना कीं। वहीं आरटीओ ने बताया कि एक बस झाबुआ से मजदूरों को लेकर रवाना हो चुकी है। रविवार देररात तक यह बस ग्वालियर आ सकती है। ऐसे मजदूरों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग का अमला आएगा, इसके बाद जिला प्रशासन उन्हें क्वारेंटाइन करने के मामले में निर्णय लेगा।

आरटीओ ने बताया कि ग्वालियर जिले के 621 मजदूर फंसे हैं, जबकि 21 लोग गुजरात के ग्वालियर जिले में फंसे हैं। ऐसे लोगांे को झाबुआ तक भेजा जाएगा। रविवार को गुजरात के जिन लोगांे को झाबुआ तक भेजना था, उनकी सूची परिवहन विभाग को नहीं मिल सकी। 10 बसाें के ड्राइवरों को पीपीई किट पहनाकर रवाना कर दिया गया। आरटीओ का कहना था कि जैसे-जैसे मजदूर झाबुआ में आएंगे, उसी के अनुसार बसाें को ग्वालियर से भेजा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *