गुजरात में पूर्व भाजपा विधायक जयंती भानुशाली की चलती ट्रेन में गोली मार कर हत्या कर दी गई है। 53 साल के भानुशाली भुज से अहमदाबाद जा रहे थे। ये घटना सयाजी नगर ट्रेन में हुई है। कटारिया-सुरबरी स्टेशन के पास बदमाशों ने एसी कोच में घुसकर भानुशाली पर फायरिंग कर दी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद पुलिस ने उनके शव को सरकारी अस्पताल पहुंचाया है। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। भानुशाली की हत्या के बाद उनके समर्थकों में भारी आक्रोश है। हालांकि अभी हत्या के पीछे की वजह का पता नहीं चल पाया है।

अबदासा से पूर्व विधायक रहे भानुशाली पर पिछले साल 21 साल की महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। सूरत की रहने वाली महिला ने विधायक के खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा था कि उन्होंने एक प्रतिष्ठित फैशन डिजायन इंस्टीट्यूट में दाखिला दिलाने के नाम पर नवंबर 2017 से मार्च 2018 तक कई बार उसका दुष्कर्म किया है। आरोप लगने पर उन्होंने राज्य भाजपा अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि महिला ने बाद में अदालत में हलफनामा दाखिल करके मामले की आगे जांच न किए जाने और दर्ज एफआईआर को निरस्त करने का अनुरोध किया था। जिसे अदालत ने मान लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *