भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली ने बुधवार को कहा कि भारत आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब अपने नाम करेगा। भारत ने मंगलवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को सेमीफाइनल में 203 रनों से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई थी जहां उसकी भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया से होनी है।
गांगुली ने क्रिकेट ईयर बुक की 20वीं सालगिरह पर आयोजित कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘भारत अंडर-19 विश्व कप जीतेगा।’ उन्होंने कहा, ‘शुभमन गिल, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, ईशान पोरेल के पास शानदार प्रतिभा है।’

पूर्व कप्तान ने कहा, ‘भारतीय क्रिकेट का तंत्र इतना मजबूत है कि एक ढांचा बना है और इस ढांचे के बिना आप कुछ भी नहीं कर सकते। यह खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट के इसी ढांचे से निकले हैं। अगले पांच वर्षों में भारतीय क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को पछाड़कर विश्व में सर्वश्रेष्ठ हो जाएगी।’

पृथ्वी शॉ की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से मात दी थी। बाएं हाथ के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, ‘हमारा आधारभूत ढांचा व तंत्र काफी अच्छा है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को लेकर दीवानगी काफी शानदार है। दर्शक दीवानगी में स्टेडियम को पूरा भर देते हैं। लोगों का समर्थन इसे आगे ले जाएगा।’

गांगुली ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में वे जीतेंगे। वे अभी तक हर मैच आसानी से जीते हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 100 रनों से ज्यादा से हराया था। उम्मीद है कि फाइनल में भी वह यही करेंगे।’

गांगुली से जब सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ महज 17 रन देकर चार विकेट लेने वाले बंगाल के तेज गेंदबाज ईशान पोरेल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘वह बंगाल क्रिकेट संघ के विजन 2020 से निकले हुए खिलाड़ी हैं। वह बाली (कोलकाता का बाहरी इलाका) में रहते हैं और वहां से उन्होंने हमारा दामन थामा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *