ग्वालियर । प्रदेश के सामान्य प्रशासन, संसदीय कार्य और सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा है कि महात्मा गाँधी के आदर्शों पर चलकर ही हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। गाँधी जी के विचार आज भी हम सभी के लिए प्रेरणा प्रदान करते हैं। मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने मंगलवार को फूलबाग मैदान पर महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के सिलसिले में आयोजित खादी एवं ग्रामोद्योग एक्सपो 2019 के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक सिंह ने की। विशेष अतिथि एवं विशेष वक्ता के रूप में एडीजी राजाबाबू सिंह उपस्थित थे।
सामान्य प्रशासन एवं सहकारिता मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के सिलसिले में मध्यप्रदेश सरकार वर्ष भर कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। गाँधी जी के बताए मार्ग पर चलकर ही हम अपने जीवन को बेहतर बना सकते हैं। सत्य, अहिंसा और श्रम को महत्व देने का जो संदेश महात्मा गाँधी ने दिया है उसको हम सबको अपने जीवन में उतारना चाहिए।
मंत्री डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि मध्य भारत खादी संघ ग्वालियर द्वारा किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं। देश में दो स्थानों पर ही पहले राष्ट्रीय ध्वज निर्माण किए जाते थे। ग्वालियर में मध्यप्रदेश खादी संघ को भी यह स्वीकृति मिली है। यह हम सबके लिए गौरव की बात है कि अब ग्वालियर में भी राष्ट्रध्वज का निर्माण किया जाता है। डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि हम सबको गाँधी जी के बताए मार्ग पर चलकर अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए कार्य करना चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपेक्स बैंक के अध्यक्ष अशोक सिंह ने कहा कि मध्य भारत खादी संघ द्वारा महात्मा गाँधी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक माह का खादी एवं ग्रामोद्योग एक्सपो का आयोजन करने का जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि खादी केवल वस्त्र ही नहीं एक विचार है। आज की युवा पीढ़ी को खादी के महत्व को समझना चाहिए और महात्मा गाँधी द्वारा बताए मार्ग पर चलना चाहिए।
कार्यक्रम में विशेष वक्ता के रूप में एडीजी राजाबाबू सिंह ने कहा कि देश को आजाद कराने में महात्मा गाँधी के योगदान को कोई भुला नहीं सकता है। उनके द्वारा सत्य अहिंसा और मानव श्रम के माध्यम से जो कार्य करने की प्रेरणा दी गई है उसका अनुशरण करना हम सबकी जवाबदारी है। पर्यावरण संरक्षण, मानव श्रम और सत्य अहिंसा का जो संदेश महात्मा गाँधी ने हम सबको दिया है वह आज भी प्रासंगिक है। देश के युवाओं को इस पर अमल करना चाहिए। राजाबाबू सिंह ने कहा कि आधुनिक तकनीक का उपयोग जीवन को बेहतर बनाने के लिए किया जाना चाहिए। युवाओं को गाँधी के बताए मार्ग पर चलकर अपने जीवन में प्रगति के लिए प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मध्य भारत खादी संघ के अध्यक्ष वासुदेव शर्मा ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने खादी एवं ग्रामोद्योग एक्सपो 2019 के आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम के प्रारंभ में मध्य भारत खादी संघ के सचिव बृज मोहन परिहार, यतेन्द्र मिश्रा एवं अरूण तोमर ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन अरूण तोमर ने किया।