ग्वालियर। भिण्ड जिले के गोरमी में गरीबी से परेशान होकर अपनी दो बेटियों को कुए में फेंककर खुद भी आत्म हत्या करने के लिए कुएं में छलांग लगा ली। हालांकि ग्रामीणों ने दोनों बच्चियों को व उनकी मॉं को कुएं से जिन्दा बाहर निकाल लिया है। बच्चियों को चोट लगने के कारण उन्हें गोरमी अस्पताल में दाखिल कराया गया है।
गोरमी थाना प्रभारी हरिमोहन शर्मा ने बताया कि गोरमी निवासी महादेवी के पति चरण सिंह नरवरिया का मीन साल पहले निधन हो जाने पर उसके घर की हालत काफी दयनीय हो गई थी। वह अपनी बच्चियों का भरण-पोषण भी नहीं कर पा रही थी। गरीबी से परेशान महिला ने कल शाम को अपनी 3 व 5 साल की दोनों बच्चियों को पहले कुएं में फेंक दिया और बाद में खुद भी कुएं मे ंछलांग लगा दी। जब महिला ने बच्चियों को कुएं में फेंका तो पास ही खेत में काम कर रहे किसानों ने उसे देख लिया। ग्रामीणों में कुए सं महिला व उसकी दोनों बच्चियों को जीवित कुएं से बाहर निकाल लिया है।