भिण्ड। मध्यप्रदेश के चंबल संभाग के भिण्ड जिले में श्री 1008 भगवान नमिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र पावई में गणाचार्य विराग सागर जी महाराज के ससंघ सानिध्य में 12 फरवरी से 13 फरवरी तक पावई मंदिर का भव्य निर्माण शिलान्यास कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है।
गणाचार्य विराग सागर महाराज का मंगल विहार अतिशय क्षेत्र पावई के लिये आज 11 फरवरी को हो गया, जिसमें रात्रिकालीन सेमरपुरा स्कूल में विश्राम कर 12 फरवरी को प्रातः काल 8 बजेे अतिशय क्षेत्र पावई में मंगल प्रवेश होगा। तत्पश्चात् श्री 1008 शांतिनाथ महामंडल विधान एवं वास्तु वलय विधान का आयोजन होगा एवं 13 फरवरी को प्रातः काल 9 बजे भव्य मंदिर नवनिर्माण का शिलान्यास समारोह कार्यक्रम प्रतिष्ठाचार्य पं. महावीर जैन (गीगंला) उदयपुर राजस्थान के द्वारा विधि विधान के साथ सम्पन्न होगा।
प्रमोद जैन सर्राफ (डब्बू) ने सकल जैन समाज से अपील की है कि कमेटी द्वारा अतिशय क्षेत्र पावई पहॅचनें के लिये बसों की निशुल्क व्यवस्था की गई है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में पहॅुचकर धर्म लाभ लेवें।