ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर नगर निगम द्वारा सिटी सेंटर क्षेत्र में रिलायंस स्मार्ट के शोरूम द्वारा बाहर रोड पर कचरा फैलाने पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाने की बडी कार्रवाई की गइ र्है।
ग्वालियर नगर निगम के अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम आयुक्त संदीप माकिन के निर्देशानुसार नगर निगम ग्वालियर द्वारा स्वच्छता को लेकर शहर के सभी क्षेत्रों में नियमित मानीटरिंग की जा रही है तथा जहां भी गंदगी मिलती है उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है इसी के तहत आज सिटी सेंटर क्षेत्र में स्थित रिलायंस स्मार्ट के शोरूम के बाहर शोरूम द्वारा गंदगी फैलाए जाने पर निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा मौके पर पहुंचकर रिलायंस स्मार्ट पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया तथा शोरूम संचालक को चेतावनी दी गई कि कचरा ना फैलाएं तथा कचरा एकत्रित कर कचरा संग्रहण कर वाहन को ही दें।
नगर निगम ग्वालियर के अपर आयुक्त भार्गव का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। शहर को साफ सुथरा रखने की सभी की जिम्मेदारी है।