दतिया। दतिया ट्राफी क्रिकेट टूनामेंट स्थानीय स्टेडियम ग्राउण्ड में प्रारंभ हो गया है। इसका शुभारंभ मध्यप्रदेश शासन के जल संसाधन, जनसम्पर्क एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने किया। इस अवसर पर दिल्ली एवं उत्तरप्रदेश की महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन मैच हुआ जिसमें दिल्ली की टीम ने उत्तरप्रदेश की टीम को पराजित किया। विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी व पुरस्कार राशि दी गई। इस दौरान पाठ्य पुस्तक निगम के उपाध्यक्ष अवधेश नायक मुख्य अतिथि के साथ मौजूद रहे।
इस अवसर पर जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कहा कि दतिया को हर क्षेत्र में नम्बर एक बनाने का मेरा इरादा है। इसी क्रम में दतिया ट्राफी, ऑल इंडिया क्रिकेट प्रतियोगिता प्रारंभ की गई है। इससे क्रिकेट के प्रति लोगों में उत्साह बड़ेगा और क्रिकेट के क्षेत्र में दतिया जिले के खिलाड़ी आगे आकर बेहतर प्रदर्शन कर जिले, प्रदेश व देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में खेलों के प्रति सकारात्मक माहौल बने इसके लिए हर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। स्टेडियम में सभी खेलों के लिए पृथक-पृथक व्यवस्थायें है। कुश्ती के लिए गामा पहलवान के नाम से अखाड़ा व लाला के ताल में वाटर स्पोटर्स की व्यवस्था है।
कार्यक्रम के दौरान दिल्ली व उत्तरप्रदेश की महिला टीम बीच प्रदर्षन मैच हुआ। 20-20 मैच में उत्तरप्रदेश की टीम ने 115 रन बनाकर 116 रन का लक्ष्य दिल्ली की टीम को दिया। दिल्ली की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 116 का लक्ष्य आखिरी ओवर में प्राप्त कर जीत हासिल की और कार्यक्रम के अंत में दिल्ली की कप्तान कुमारी पिंकी चौधरी ने विजेता ट्राफी प्राप्त की। उत्तर प्रदेश की कप्तान कुमारी रेणू वघेल में उप विजेता की ट्राफी प्रदान की गई। मैन ऑफ द मैच उत्तरप्रदेश टीम की खिलाड़ी कुमारी कीर्ति शर्मा रही। विजेता टीम को पुरस्कार स्वरूप पांच हजार रूपये की राषि समाज सेवी हरीशचंद्र मिश्रा की ओर से दी गई।