नई दिल्ली: अमेरिका में टि्वन टॉवर पर हमले का सूत्रधार अलकायदा सरगना बिन लादेन के मारे जाने के 7 साल बाद उसकी मां पहली बार मीडिया के सामने आई हैं. उनका नाम आलिया गानेम हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आलिया ने बताया कि उन्होंने बिन लादेन को अंतिम बार 1999 में अफगानिस्तान में देखा था. तब तक वह खूंखार आतंकी बन चुका था. उस समय वह सोवियत सेनाओं से लड़ रहा था. जब मुझे पता चला कि मेरा बेटा जिहादी लड़ाका बन गया है यह सुनकर मैं काफी परेशान हो गई थी.
सऊदी अरब का प्रतिष्ठित परिवार है
आलिया ने द गार्जियन अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा कि लादेन जवानी में ही मुस्लिम ब्रदरहुड संगठन के संपर्क में आ गया था. लादेन का परिवार सऊदी अरब के प्रभावशाली परिवारों में है. परिवार का यहां कंस्ट्रक्शन बिजनेस है. लादेन के पिता मो. बिन अवाद बिन लादेन ने आलिया को बिन लादेन के जन्म के कुछ साल बाद ही छोड़ दिया था. अवाद बिन लादेन के 50 से ज्यादा बच्चे हैं.
हमले के बाद हम सभी डर गए थे
आलिया ने बताया कि जब अमेरिका पर हमला हुआ तो मुझसे और परिवार के अन्य सदस्यों को भी जांच का सामना करना पड़ा था. सऊदी अरब में रहने के बाद भी हमारे लिए मुश्किलें बढ़ गई थीं. हमारे कहीं भी आने-जाने पर पाबंदी लगा दी गई थी. हमें तब तक पता चल चुका था कि 2001 के उस हमले में लादेन का नाम आया है. यह सुनकर हमें शर्म आ रही थी. हम डर गए थे. पूरा परिवार संगठित हो चुका था.
आलिया ने कर ली थी दूसरी शादी
आलिया ने बताया कि लादेन के जन्म के कुछ समय बाद ही उन्होंने अपने पति से तलाक लेकर दूसरी शादी कर ली थी. हालांकि घानेम का अपना अब अलग एक परिवार है लेकिन आज भी ओसामा को याद करके उनकी आंखें नम हो गईं. उन्होंने कहा कि लादेन उनसे बहुत प्यार करता था.