भोपाल : भोपाल की गंगा जमुनी तहज़ीब को जीवंत बनाते हुए भोपाल उत्सव मेला समिति ने आज यहाँ जश्ने ईद का आयोजन किया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हुए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल की अपनी सांस्कृतिक पहचान है। इसकी गंगा-जमुनी तहजीब को निभाने की रिवायत को और आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि ईश्वर एक है लेकिन उसकी इबादत करने के तरीके अलग अलग हैं। उन्होंने कहा कि सभी धर्मो के त्यौहारों को मिलकर मनाने से खुशियाँ बढ़ती हैं। जीवन में खुशियाँ बढ़ाने के तरीकों को खोजने के लिए सरकार ने आनन्द मंत्रालय बनाया है।

इस अवसर पर शहर क़ाज़ी मौलाना मुश्ताक़ अली नदवी, महंत चँद्रमा दास त्यागी, ज्ञानी दिलीप सिंह, क्रिश्चियन समुदाय के फादर मारिया स्टीफन, जनसम्पर्क मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और मंत्री परिषद के सदस्य, दैनिक भास्कर समूह के प्रमुख श्री रमेश चंद्र अग्रवाल, अल्पसंख्यक मीडिया संयोजक श्री मनमोहन अग्रवाल, भोपाल उत्सव समिति के महामंत्री श्री संतोष अग्रवाल और भोपाल के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *