ग्वालियर । ओहदपुर की सुरम्य पहाड़ी पर बना नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर खुद के द्वारा उत्पादित बिजली से रोशन होगा। सौर ऊर्जा संयंत्र के जरिए यह बिजली पैदा होगी। कलेक्ट्रेट को विद्युत उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाने के लिये भवन की छत पर 50 किलोवाट क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित हो रहा है। कलेक्टर राहुल जैन ने शुक्रवार को इस कार्य का जायजा लिया। लगभग 39 लाख रूपए की लागत से स्थापित हो रहा यह सौर ऊर्जा संयंत्र मौजूदा माह में ही क्रियाशील हो जायेगा।
कलेक्टर जैन ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा गैर परंपरागत ऊर्जा स्त्रोतों को विकसित करने को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसी के तहत कलेक्ट्रेट कार्यालय में सौर फोटोबोल्टेइक पॉवर प्लांट की स्थापना मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम के माध्यम से कराई जा रही है। इस संयंत्र के द्वारा 50 किलोवाट विद्युत का उत्पादन हो सकेगा। संयंत्र की स्थापना के बाद ग्वालियर कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित एसडीएम, स्थापना व राजस्व शाखा इत्यादि विद्युत आपूर्ति में आत्मनिर्भर हो जायेंगे। कलेक्टर ने बताया कि इसके अतिरिक्त जिले के विभिन्न महाविद्यालयों एवं अन्य कार्यालयों में भी सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना के लिये प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
ग्रिड कनेक्टेड होगा सोलर सिस्टम
जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी एस के एस चौहान ने बताया कि कलेक्ट्रेट में “ग्रिड कनेक्टेड रूफ टॉप सोलर सिस्टम” स्थापित किया जा रहा है। इस सिस्टम का फायदा यह है कि प्रतिदिन उत्पादित होने वाली बिजली में से आपूर्ति के बाद जितनी शेष बचेगी, वह विद्युत ग्रिड में जमा की जा सकेगी और जरूरत के समय इसका उपयोग संभव हो सकेगा। इसमें ग्रिड से जोड़कर नेट मीटर लगेगा, जो बिजली का पूरा हिसाब-किताब रखेगा।
उन्होंने बताया कि सौर ऊर्जा संयंत्र द्वारा प्रतिदिन 200 से 250 यूनिट विद्युत पैदा होगी। अनुमान के अनुसार कलेक्टर कार्यालय में प्रतिदिन 100 यूनिट विद्युत की खपत होती है। सौर ऊर्जा संयंत्र से प्रतिदिन लगभग 100 से 150 यूनिट विद्युत उत्पादन संभावित है। ग्वालियर कलेक्ट्रेट भवन की छत का केवल 2025 वर्गमीटर क्षेत्र सौर ऊर्जा संयंत्र के लिये इस्तेमाल हो रहा है। संयंत्र का कार्य “पावर वन माइक्रो सिस्टम प्रा.लि. बैंगलोर” द्वारा किया जा रहा है। पाँच वर्षों तक इस संयंत्र के रख-रखाव की जवाबदेही भी इसी कंपनी की रहेगी। चौहान ने बताया कि आपात स्थिति में सोलर सिस्टम एक घंटे का बैकअप भी मुहैया करायेगा।