भोपाल ! मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि खेत में खड़ी फसलों के नुकसान पर शासन द्वारा मुआवजा दिया जायेगा। यहाँ तक कि खलिहान में रखी फसलों की क्षति पर भी मुआवजा मिलेगा।
चौहान ने यह बात आज राजगढ़ जिले की सारंगपुर तहसील के ग्राम दिगवाड़ में ओला-प्रभावित किसानों से चर्चा के दौरान कही। उन्होने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा की घड़ी में शासन पूरी तरह ओला प्रभावित किसानों के साथ है। प्रभावित किसानों का सर्वे सही और ईमानदारी से हो, यह सुनिश्चित किया जाए। सर्वे कार्य के लिये राजस्व विभाग के अलावा कृषि, पंचायत सहित अन्य विभाग के अमले और पंच-सरपंचों का सहयोग भी लिया जाएगा।
श्री चौहान ने कहा कि सर्वे कार्य में लगे शासकीय सेवक मानवीय ²ष्टिकोण अपनायें। कोई भी प्रभावित किसान सर्वेक्षण से नहीं छूटे। उन्होंने कहा कि इस समय शासन की प्राथमिकता किसानों की मदद करना है। उन्होने निर्देश दिये कि इस प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ दिलवाया जाये।
श्री चौहान ने बताया कि गेहूँ-चने की 50 प्रतिशत से अधिक प्रभावित फसल पर 15 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर के मान से और धनिया-लहसुन मसाला फसलों की क्षति पर 26 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर के मान से मुआवजा दिया जायेगा। आगामी फसल के लिए खाद-बीज की व्यवस्था के लिये भी पुख्ता इन्तजाम किए जायेंगे।