ग्वालियर। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में अवैध पत्थर उत्खनन रोकने गई गोहद तहसीलदार ममता शाक्य को खनन माफिया ने घेरकर पथराव कर दिया। पटवारी अनुज शर्मा, महेंद्र भदौरिया और संदीप जैन की बेरहमी से मारपीट की। मारपीट से पटवारी शर्मा और भदौरिया के कान का पर्दा फट गया। पटवारियों ने किसी तरह तहसीलदार को गाडी में बैठाकर मौके से रवाना किया। इससे तहसीलदार की जान बच सकी। हमला कर माफिया जब्त की जेसीबी को छुडाकर ले गए। पटवारियों का कहना है खनन माफिया के लोगों के पास हथियार भी थे। तहसीलदार पर हमले की बात सामने आने पर कल भिण्ड एसपी रूडोल्फ अल्वारेस गोहद पहुंचे। एसपी ने अधिकारियों से बैठक कर खनन माफिया पर सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा है। 1 फरवरी को दोपहर में पटवारी अनुज शर्मा के पास मुखबिर ने सूचना देकर बताया कि डांग पहाड पर पत्थर का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। पटवारी ने तहसीलदार ममता शाक्य को बताया। तहसीलदार ड्राइवर को साथ लेकर कार्रवाई के लिए डांग पहाड पर पहुंची। यहां पटवारी अनुज शर्मा, महेंद्र भदौरिया और संदीप जैन मौके पर पहुंच गए। तहसीलदार को डांग पहाड पर जेसीबी क्रमांक एमपी 30 डीए 0329 चलती नजर आई। टीम ने जेसीबी चला रहे युवक से पूछा तो उसने अपना नाम गिर्राज जाटव निवासी चुन्नी नाका अंबाह मुरैना बताया। पूछताछ में ड्राइवर ने बताया कि पत्थर उत्खनन भूप सिंह जाटव निवासी चिंकूपुरा करवा रहे हैं। भूप सिंह भी मौके पर था। टीम ने जेसीबी जब्त कर ली। इसी दौरान ड्राइवर ने जेसीबी मालिक को फोन कर दिया। कार्रवाई के दौरान जेसीबी मालिक बलवीर गुर्जर, दशरथ गुर्जर के साथ करीब 30-40 खनन माफिया के लोग आ गए। खनन माफिया ने आते ही पथराव शुरू कर दिया। पटवारियों ने किसी तरह से जान बचाने के लिए तहसीलदार को गाडी में बैठाकर रवाना किया। इस दौरान खनन माफिया ने तीनों पटवारियों को पकडकर बेरहमी से पीटा। पटवारियों पर डंडों, लात-घूंसों से मारपीट की गई। पटवारियों ने किसी तरह से अपनी जान बचाई। इस दौरान माफिया के लोग जब्त की गई जेसीबी छुडा ले गए। कार्रवाई के दौरान हुए हमले से पटवारी बुरी तरह से सहम गए। पटवारियों ने गोहद में इलाज का पर्चा बनवाने के बाद ग्वालियर के निजी अस्पताल में इलाज कराया। इलाज के दौरान मालूम हुआ कि पटवारी अनुज शर्मा, महेंद्र भदौरिया के कान का पर्दा फट गया। पटवारी जैन के शरीर में चोटें आई हैं। इस मामले में कार्रवाई के लिए पटवारी शर्मा ने कल देर शाम गोहद चौराहा थाने में आवेदन दिया। गोहद चौराहा पुलिस ने देर शाम पटवारी की शिकायत पर आरोपी बलवीर गुर्जर, दशरथ गुर्जर निवासी कीरतपुरा और जेसीबी ड्राइवर गिर्राज जाटव, भूप सिंह जाटव व अन्य चार-पांच आरोपितों पर जान से मारने की धमकी देने, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज किया है। तहसीलदार पर हमले के मामले में 5 दिन बाद एफआईआर होने की बात पर गोहद एसडीएम डीके शर्मा का कहना है कि उन्हें सूचना मिल गई थी। हमले के बाद पटवारी इलाज के लिए ग्वालियर चले गए थे। साथ ही इस दौरान जय किसान ऋण माफी योजना पर तेजी से काम होना था। इस व्यस्तता के कारण एफआईआर कराने में देरी हुई।
तहसीलदार पर हमला कर जेसीबी छुडाने की बात सामने आने पर कल एसपी रूडोल्फ अल्वारेस गोहद पहुंचे। एसपी ने अधिकारियों के साथ डांग पहाड का मुआयना किया है। एसपी के पहुंचने की सूचना के बाद से डांग पहाड पर स्थिति बिल्कुल सामान्य कर दी गई। हालांकि इसके बावजूद एसपी ने गोहद में आकर एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार और टीआई के साथ मीटिंग की है। एसपी ने अवैध उत्खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने और छुडाई गई जेसीबी को जब्त करने के निर्देश दिए हैं।