ग्वालियर । कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है। सफलता के लिए युवा लक्ष्य निर्धारित कर अपनी मंजिल प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करें । लक्ष्य निर्धारित कर किए गए प्रयास कभी विफल नहीं होते । असफलताओं से घबराकर रूकना नहीं चाहिए बल्कि और ताकत से अपनी मंजिल प्राप्ति के लिए प्रयास में जुट जाना चाहिए। यह बात कलेक्टर भरत यादव ने रविवार को केन्द्रीय पुस्तकालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक और युवतियों को मार्गदर्शन देने हेतु किए गए कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर कही।
जिला प्रशासन द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियां कर रहे युवक.युवतियों को मार्गदर्शन प्रदान करने हेतु प्रारंभ किए गए इस कार्यक्रम के तहत कलेक्टर भरत यादव, पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन, जिला पंचायत सीईओ शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ महिप तेजस्वी, एसडीएम सुश्री दीपशिखा ने उपस्थित होकर तैयारी कर रहे युवक-युवतियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के संबंध में मार्गदर्शन प्रदान किया। कलेक्टर यादव ने कहा कि ग्वालियर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवक-युवतियों के लिए प्रति सप्ताह रविवार को मार्गदर्शन हेतु कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। इन कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों के अधिकारी और विषय विशेषज्ञ उपस्थित होकर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी प्रशासन द्वारा इस तरह की क्लासें संचालित की जाती थीं। इसी कड़ी में पुनः प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन देने हेतु यह कार्य प्रारंभ किया जा रहा है।
जिले में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होकर अलग-अलग विभागों में शासकीय सेवा कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों का कार्यक्रम में स्मार्ट सिटी की ओर से प्रतीक चिन्ह देकर कलेक्टर भरत यादव ने सम्मानित किया। जिन लोगों को सम्मानित किया गया, उनमें पूर्वी अग्रवाल, रितु सोनी, अर्चना मुखर्जी, राहुल भदौरिया, भूपेन्द्र पटेल, गौरव गुप्ता, विष्णु कुशवाह, राहुल आर्य, मेघा सोनी, लविश गुप्ता, हिमाचल सिंह तथा रॉकी गुर्जर शामिल हैं।