ग्वालियर । बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती 14 अप्रैल को जिले में शांति, सदभाव एवं समरसता का वातावरण बनाए रखने की अपील जिला प्रशासन द्वारा की गई है। जिला प्रशासन द्वारा एहतियात बतौर चाक-चौबंद एवं पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है। सम्पूर्ण जिले में कड़ाई से धारा-144 लागू रहेगी। धारा-144 का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध जेल भेजने की कार्रवाई की जायेगी। धारा-144 लागू होने से पाँच या पाँच से अधिक व्यक्ति एक साथ जमा नहीं हो सकेंगे। जिला प्रशासन ने यह भी अपील की है कि बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद लोग अपने घरों को चले जाएं।
कलेक्टर राहुल जैन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष ने शांति समिति के पदाधिकारियों, शहर के गणमान्य नागरिकों और प्रबुद्ध जनों से शहर में शांति और सदभाव का माहौल बनाए रखने में सहयोग की अपील की है। साथ ही शहरवासियों से शांति और अमन में सहयोग करने का आग्रह भी किया है। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ग्वालियर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही डबरा कस्बे में पहुँचकर फ्लैग मार्च में हिस्सा लिया। डबरा में भी एहतियात बतौर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

4 एडीएम, 10 एसडीएम सहित अन्य कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात
कलेक्टर राहुल जैन ने बताया कि 14 अप्रैल को ग्वालियर शहर में अपर जिला दण्डाधिकारी स्तर के चार अधिकारी तैनात किए गए हैं। साथ ही 10 एसडीएम भी तैनात रहेंगे। इनके अलावा 20 अन्य कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की तैनाती भी की गई है। इन सभी के साथ वीडियो कैमरे भी लगाए गए हैं। इसके साथ ही 60 पुलिस की टीमें भी निरंतर शहर में अपने वाहनों से भ्रमण पर रहेंगीं। इनके अलावा रैपिड एक्शन फोर्स की एक कंपनी भी कानून व्यवस्था बनाने में मदद करेगी। एक दर्जन रिजर्व दल भी बनाए गए हैं। ड्रोन कैमरे के माध्यम से निरंतर नजर रखी जायेगी। इसके साथ ही शहर में अनेक स्थानों पर सीसीटव्ही कैमरे भी लगाए गए हैं। शहर के चप्पे-चप्पे पर कैमरे की नजर रहेगी। सभी दलों के साथ भी फोटोग्राफर व वीडियोग्राफर तैनात किए गए हैं। ग्वालियर शहर में धारा-144 का उल्लंघन करने वालों को सीधे केन्द्रीय जेल भेजा जायेगा। इसी तरह डबरा की उप जेल में गिरफ्तार लोगों को पहुँचाया जायेगा।

अम्बेडकर पार्क व पंचशीलनगर सहित अन्य स्थानों पर बैठेंगे शांति समिति के सदस्य
शहर में सामाजिक सौहार्द्र और आपसी भाईचारा बनाए रखने के मकसद से 14 अप्रैल को शांति समिति के सदस्यगण विभिन्न स्थानों पर टेंट लगाकर बैठेंगे। इन स्थानों में अम्बेडकर पार्क फूलबाग, फूलबाग पुलिस चौकी व पंचशीलनगर शामिल हैं। इन टेंट में धारा-144 उस कंडिका से छूट दी गई है, जिसमें 5 या 5 से अधिक व्यक्तियों के एक साथ जमा न होने पर रोक है।

मंत्रीगण और महापौर ने भी की शांति व सदभाव की अपील
केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, प्रदेश सरकार की मंत्री माया सिंह, जयभान सिंह पवैया व नारायण सिंह कुशवाह तथा महापौर विवेक नारायण शेजवलकर ने भी जिलेवासियों से शांति, सदभाव, आपसी भाईचारा एवं सामाजिक समरसता बनाए रखने की अपील की है। मंत्रिगण एवं महापौर ने कहा है हम सब आपसी कटुता से दूर रहें और कंधे से कंधा मिलाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। साथ ही बाबा साहब अम्बेडकर द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर सम्पूर्ण जिले में सामाजिक समरसता के वातावरण को और मजबूत करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *