ग्वालियर। मण्यप्रदेश के भिण्ड जिले के कोट कनावर गांव के पास क्वारी नदी पर बना पुल कल रात्रि को अचानक धराशाही हो जाने से उत्तरप्रदेश की ओर जाने वाला रास्ता बंद हो गया है।
सेतु निर्माण निगम ने इस पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2004 में शुरु कराया था। पांच करोड रुपए में बनने वाले पुल के निर्माण में 6 वर्ष लग गए। इस पुल पर आवागमन 2010 में शुरु किया गया था। क्वारी नदी पर बने पुल की लम्बाई 160 मीटर है तथा चौडाई साढे सात मीटर है।
भिण्ड जिले के ऊमरी क्षेत्र के करीबन तीन दर्जन गांव के लोग उत्तरप्रदेश के हनुमंतपुरा, सहसों, चकरनगर जाते थे। यात्री बसों का आवागमन इसी पुल से था। इस पुल पर से रेत से भरे भारी भरकम ट्रक, डंपरों का भी आना जाना था। सिंध नदी से रेत का उत्खनन कर इसी रास्ते से रेत का अबैध परिवहन होने से पुल जर्जर हो रहा था। ेल रात्रि को रेत से भरे भारी वाहन रेत भरकर उत्तरप्रदेश जा रहे थे तभी पुल अचानक गिर गया।