टीकमगढ़ ! न्यायालय परिसर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब ललितपुर उप्र के नदीपुरा के वार्ड नंबर 17 निवासी रमेश चौहान की 21 वर्षीय पुत्री व इसी वार्ड में निवासरत हारून खांन का 24 वर्षीय पुत्र दोनों कोर्ट मैरिज करने के लिए आये थे । जिसकी जानकारी लगते ही हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर शादी का विरोध किया। और इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस युवक-युवती को हिरासत में लेकर देहात थाना पहुंची। पुलिस ने थाने में दोनों से पूछताछ की।
नगर निरीक्षक आरपी चौधरी ने बताया कि युवक-युवती के बताए अनुसार यह दोनों डेढ़ माह पूर्व ललितपुर से भागकर राजस्थान लडक़े के रिश्तेदार के यहां पहुंचे थे और उन्होंने राजस्थान में ही निकाह कर लिया था। उन्होंने बताया कि मामला उप्र के ललितपुर थाने में दर्ज है। ललितपुर पुलिस के अलावा युवक-युवती के परिजनों को सूचना दी जा चुकी है। जैसे ही ललितपुर पुलिस टीकमगढ़ पहुंचेगी दोनों को उप्र पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा।
देहात थाने में लगा रहा हुजूम: देहात थाने में जैसे ही दोनों को लाया गया उस दौरान थाने में हिन्दू कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा होने लगी। इस दौरान कार्यकर्ता दोनों से शादी न करने की बात कहते रहे। पुलिस ने स्थिति को भांपते हुए कार्यकर्ताओं को समझाइश देते हुए कहा कि यह मामला उप्र पुलिस का है वे सभी उप्र पुलिस के आने का इंतजार करें। इसके बाद मामला शांत हो गया।