ग्वालियर। मध्यप्रदेश में कोरोना से हुई मौतों को लेकर राजनीति गरमा रही है। सत्ताधारी दल बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस एक दूसरे पर निशाना साध रहे है। यह राजनीतिक रार प्रदेश की राजधानी भोपाल से लेकर भिण्ड तक में देखने को मिल रहा है। कमलनाथ पर एफआईआर के बाद आज प्रदेश के पूर्व मंत्री और भिण्ड जिले के लहार विधायक डॉ. गोविंद सिंह के नेतृत्व में जिले के कांग्रेसियों ने शहर कोतवाली पहुंचकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चैधरी व जिले के प्रभारी मंत्रियों सहित स्वास्थ्य अफसरों पर मामला दर्ज कराने की मांग की है।

डॉ. गोविंद सिंह ने शहर कोतवाली पर ज्ञापन देते हुए पत्रकारों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि देशभर के वैज्ञानिकों ने पहले ही कोविड-19 की द्वितीय लहर को लेकर चेतावनी जारी कर दी थी। इसके बाद भी पूरे प्रदेश में कहीं कोई इंतजाम नहीं किए गए। अस्पतालों में स्टाफ से लेकर जीवन रक्षक दवाएं तक उपलब्ध नहीं कराई गई। पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन को लेकर त्राहि-त्राहि मची रही। लोगों को इंजेक्शन ब्लैक में मिल रहे है। ऑक्सीजन के अभाव में लोगों की दम घुटकर मौतें हुई। यह मंजर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान देखते रहे। पूर्व मंत्री सिंह ने सीधे आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में 1 लाख 27 हजार लोगों की जानें गई हैं। यह कलई प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ खोली है।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में कोविड के कारण हुई मौतों के जिम्मेदार, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान सहित प्रदेश सरकार के मंत्री व स्वास्थ्य अमला है इन पर मामला दर्ज होना चाहिए। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मामला दर्ज नहीं किया गया तो पूरे प्रदेश में कांग्रेस गांधीवादी आंदोलन के माध्यम से सड़क पर उतरेगी। जनता के हित की लड़ाई लड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *