भोपाल । पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि सरकार कोरोना महामारी से नहीं बल्कि आलोचना से लड़ रही है। मध्य प्रदेश में कोरोना से मौत के आंकड़े छिपाए जा रहे हैं। सरकार कोविड मैनेजमेंट के बजाए इवेंट मैनेजमेंट में लगी हुई है।  कमलनाथ कल सुबह 11 बजे उज्जैन के महाकाल मंदिर के शिखर दर्शन करने पहुंचे। मंदिर के बाहर उन्होंने भगवान महाकाल का पूजन किया। कमल नाथ तय कार्यक्रम अनुसार सुबह 10.45 बजे यहां पहुंचे। उन्होंने महाकाल मंदिर शिखर दर्शन कर कोरोना महामारी की समाप्ति की प्रार्थना की। उपस्थित पुरोहितों ने पूजन करवाया। इसके बाद वे कांग्रेस नेता सुल्तान लाला के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। यहां से कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता नूरी खान के घर गए। इसके बाद सर्किट हाउस पर मीडिया से चर्चा की। पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा कि प्रदेश में जब रेमडेसिविर किल्लत थी तब इसे एक्सपोर्ट किया जा रहा था। एक नया कोविड माफिया भाजपा में है। इंजेक्शन, अस्पताल का बिल, दवाएं, एंबुलेंस सभी के रेट तय कर लिए हैं। भाजपा से जुड़े लोग इनकी कालाबाजारी कर रहे हैं।कमल नाथ ने कहा कि कोरोना से निपटने में दो बड़ी चुनौती टेस्टिंग और वैक्सीनेशन है। मध्य प्रदेश में टेस्टिंग धीमे होने और वैक्सीनेशन में देरी की वजह से महामारी इतनी बढ़ी है। प्रदेश सरकार कोटा बनाकर ही टेस्टिंग कर रही है और कोटा बनाकर ही टीकाकरण। आंकड़े छिपाने के लिए रैपिड एंटीजन टेस्ट ज्यादा किए जा रहे हैं।नूरी खान के खिलाफ केस दर्ज किए जाने के सवाल पर कहा कि अव्यवस्थाओं को लेकर आवाज उठाना गलत है क्या। अधिकारियों से कहना चाहता हूं, कल के बाद परसों आता है। मैं धमकी नहीं दे रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *