दिल्ली। कोरोना के साथ देश मे दूसरा संकट खड़ा हो गया है। देशव्यापी लॉकडाउन के चलते आजीविका के खतरे में पड़ते देख राजधानी दिल्ली सहित देश के विभिन्न हिस्सों में लाखो प्रवासी मजदूरों/श्रमिकों का परिवार सहित पलायन शुरू हो गया है।
ये पैदल ही सैकड़ो किमी दूर अपने अपने घरों की ओर चल पड़े है।
ये प्रवासी मजदूरों की भीड़ कोरोना वायरस के खतरे की परवाह न करते हुए दिल्ली-उत्तर प्रदेश की सीमा पर उमड़ पड़ी है। महिलाओं, बच्चों सहित ये लोग दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे पर बसों में सवार होने के लिए जमा थे।
अकेले दिल्ली ही नही अन्य राज्यों के बड़े शहरों से भी यही स्थिति
बन रही है। मजदूरों का कहना है कि उनकी कम्पनियां, फेक्ट्री आदि बन्द हो
चुके है, आजीविका के साधन नही बचे इसलिए वे कोई साधन ना होने पर परिवार
सहित सैकड़ो किमी की यात्रा पर पैदल ही निकल पड़े है। कई के साथ छोटे बच्चे
भी है। सरकार द्वारा बसों की व्यवस्था किये जाने के दावे नाकाफी नज़र आ रहे
हैं।