मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक और कोरोना संदिग्ध को चिकित्सकों ने होम आइसोलेशन में रखा है। संदिग्ध मरीज मुरैना जिले के सबलगढ कस्बे से जिला अस्पताल बुखार की शिकायत पर लाया गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि संदिग्ध मरीज जयपुर (राजस्थान,) में किसी विदेशी कंपनी में कार्यरत था और वह कल ही वहां से अपने घर सबलगढ लौटा था। चिकित्सकों ने उसकी जांच की तो उसमें कोरोना संक्रमण के लक्षण नही पाए गए हैं, लेकिन उसे होम आइसोलेशन पर रखा गया है। जिले में अब तक कोरोना संदिग्धों की संख्या बीस हो गई है, जिन्हें आइसोलेशन में रखा गया है। अभी तक कोई मरीज कोरोना पोजेटिव नहीं पाया गया है।