इंदौर। इंदौर में जानलेवा कोरोना वायरस के 2 संदिग्ध शुक्रवार को एमवाय हॉस्पिटल लाएं गए। जांच के बाद ही सही स्थिति स्पष्ट होगी। संभागायुक्त ने कहा है कि घबराने की बात नही है।
इस बारे मेंसंभागायुक्त आकाश त्रिपाठी ने बताया है कि कोरोना वायरस को लेकर चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। एमवाय में जिन दो मरीज़ों को भर्ती कराया गया है उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है।
एमवाय अधीक्षक पी एस ठाकुर ने बताया कि आज दो पेशेंट आए हैं। एक मरीज युवक खरगोन से आया है जो निनचैंग चीन से आया है और दूसरी पेशेंट फीमेल स्टूडेंट इंदौर की हैं जो वुहान चीन से आयी हैं।
अभी सिर्फ उनको सावधानीवश भर्ती कर लिया है। उनके सैंपल एनआईबीएम पुणे भेजे जा रहे हैं।