भोपाल। कोविड़-19 महामारी के प्रकोप से कई लोगो की जान चली गई कई परिवारो ने अपनों को खोया है, उनकी जान तो वापस नही आ सकती लेकिन कोरोना मृतको के परिजनों की मदद के लिए मध्य प्रदेश  की  शिवराज सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। शुक्रवार शाम सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बताया कि राज्य में जिन परिवारों ने कोरोना महामारी से अपने किसी परिजन को खोया है, उन्हें राज्य सरकार की ओर से 1 लाख रुपए आर्थिक सहायता दी जाएगी। 

कोरोना की दूसरी लहर का असर पूरे देश में देखा गया था।  इसकी चपेट में आने वाले सबसे प्रभावित राज्यों में मध्य प्रदेश भी शामिल है।  मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना के चलते 7 हजार से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।  जिनके परिजनों को मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद राज्य सरकार की ओर से आर्थिक सहायता उपलब्ध हो सकेगी।  दिल्ली के बाद मध्य प्रदेश दूसरा ऐसा राज्या है जो कोरोना से मरने वालों के परिजनों को अनुग्रह राशि दे रहा है।  मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 7,52,735 मामले सामने आ चुके हैं।  इनमें से 6,72,695 स्वस्थ्य हो चुके हैं, वहीं 7315 लोगों की संक्रमित होने के बाद मौत हो चुकी है। 

  पिछले 24 घंटों के आंकड़ों पर नजर डाले तो राज्य में कोरोना संक्रमण कम होते दिख रहा है।  पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोरोना संक्रमण के 4952 नए मामले दर्ज किए गए हैं।  वहीं 88 लोगों की इस दौरान मौत हुई है।  राज्य भर में पिछले 24 घंटों के दौरान 9746 लोग कोरोनामुक्त हुए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *