नई दिल्ली। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 76 हजार से अधिक नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार की रात बढ़कर 40.96 लाख के पार पहुंच गई और इसके साथ ही भारत ब्राजील को पीछे छोड़ते हुए दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। देश में कोरोना के सक्रिय मामले 20.96 प्रतिशत है और रिकवरी दर 77.30 फीसदी है है। तो वहीं, कोरोना संक्रमण से मौत की दर 1.72 फीसदी है। ठीक होने वाले मरीजों की पीछे के 77.25 प्रतिशत से बढ़कर शनिवार 77.30 फीसदी पर पहुंच गई। महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। यहां पर पिछले 24 घंटों के दौरान के रिकॉर्ड 20 हजार 800 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या शनिवार की रात बढ़कर 8 लाख 83 हजार 862 पहुंच गई। राज्य में इस दौरान नए मामलों की तुलना में ठीक हुए लोगों की संख्या में भी गिरावट देखी गई।इस दौरान 10 हजार 801 और मरीजों के ठीक होने से संक्रमण से ठीक वालों की संख्या बढ़कर 6 लाख 36 हजार 574 हो गई है। इस दौरान 312 और मरीजों की मौत होने से अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 26 हजार 276 हो गई है।
दुनियाभर में में कोरोना से प्रभावित देशों में अभी तक दूसरे नंबर पर चल रहे ब्राजील में अब तक 40 लाख 91 हजार 801 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1 लाख 25 हजार 502 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 2,65,21,304 लोग संक्रमित हुए हैं और 8,73,260 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण मामले में पहले स्थान पर स्थित वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 62 लाख को पार कर 62,10,699 पर पहुंच गई है और अब तक 187,874 लोगों की जान जा चुकी है।