नई दिल्ली । भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप निरंतर बढ़ता जा रहा है और अब तक पचास हजार से अधिक लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है तथा इससे संक्रमित कुल मरीजों की संख्या बढ़कर छब्बीस लाख से ज्यादा हो गई है। इनमें से 70 प्रतिशत संक्रमण के मामले महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली और गुजरात से हैं। कोरोना वायरस के वैश्विक आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर्स के मुताबिक रविवार (16 अगस्त) देर रात करीब 11 बजकर 55 मिनट (भारतीय समयानुसार) तक कुल 51,025 लोगों को इस महामारी की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी है, जबकि कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों की देश में कुल संख्या 26,46,583 हो गई है, जिनमें से 1,917,498 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 20 हजार के पार
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 288 और मरीजों की मृत्यु के बाद रविवार (16 अगस्त) को राज्य में मृतकों की कुल संख्या 20,000 के पार हो गई। राज्य में 11,111 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 5,95,865 तक पहुंच गई। संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या अब 20,037 है। रविवार को ठीक होने के बाद कुल 8,837 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिसके बाद राज्य में ठीक हो चुके लोगों की संख्या बढ़कर 4,17,123 हो गई। राज्य में अब 1,58,395 मरीज उपचाराधीन हैं।
तमिलनाडु में 125 और मरीजों की संक्रमण से मौत
तमिलनाडु में रविवार को कोविड-19 के 5950 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3.38 लाख हो गई। इस दौरान 125 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर 5,766 हो गई। ठीक होने वाले मरीजों की संख्या सामने आने वाले नये मामलों से अधिक है, क्योंकि 6,019 और मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 2.78 लाख हो गई। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 54,019 है। रविवार को 70,450 नमूनों की सरकारी और निजी प्रयोगशालाओं में जांच की गई। इसके साथ ही राज्य में अभी तक हुई जांच की संख्या बढ़कर 37.11 लाख हो गई।
दिल्ली में कोरोना से उबरने की दर 90 प्रतिशत से अधिक
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने की दर और बेहतर होकर रविवार को 90 प्रतिशत से अधिक हो गई। इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 652 नए मामले सामने आए और 1,310 लोग संक्रमणमुक्त हुए। इस दौरान दिल्ली में कोविड-19 के आठ और मरीजों की मौत होने के साथ इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,196 हो गई है। दिल्ली में संक्रमण के अब तक कुल 1,52,580 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें 1,37,561 लोग इस रोग से उबर चुके हैं। इस तरह, इस रोग से उबरने की दर 90.15 प्रतिशत हो गई है। शहर में अभी 10,823 इलाजरत मरीज हैं, जिनमें घरों में पृथक रह रहे 5,762 मरीज भी शामिल हैं। बुलेटिन में कहा गया कि 10,709 और नमूनों की जांच किए जाने के साथ जांच की कुल संख्या बढ़कर 13,02,120 हो गई है। प्रति 10 लाख आबादी पर 68,532 नमूनों की जांच की गई। दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि होने की दर 6.08 प्रतिशत रही।
गुजरात में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 78,783
गुजरात में कोविड-19 के 1120 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल संक्रमित लोगों की संख्या 78,783 हो गई है। संक्रमण से रविवार को राज्य में 20 और लोगों की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या 2787 हो गई है। इन 20 में से चार लोगों की मौत अहमदाबाद में हुई है। राज्य भर में रविवार को कुल 959 रोगियों को छुट्टी दी गई, जिससे अभी तक बीमारी से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 61,496 हो गई है। राज्य में पिछले 24 घंटे में 50,560 नमूनों की जांच की गई, जो प्रति दिन प्रति दस लाख की आबादी पर 777.84 है। राज्य में अभी तक 13 लाख 12 हजार 824 नमूनों की जांच हो चुकी है।