गुना। मध्यप्रदेश का गुना जिला मुख्यालय निचला बाजार में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद क्षेत्र को कंटेनमेंट घोषित किया।
मंगलवार देर शाम शहर के निचला बाजार क्षेत्र में रहने वाले एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रशासन सहित स्वास्थ्य महकमा हरकत में आया और कलेक्टर एस विश्वनाथन तथा एसपी तरुण नायक स्वास्थ्य व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ। कोरोना संक्रमित मरीज के घर पहुंचे और उसे जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। प्रशासन मरीज से बात कर उसकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री जानने में जुटा है। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना संक्रमित मरीज शहर के निचला बाजार क्षेत्र में रहता है। जो सबसे ज्यादा घनी आबादी वाला इलाका है। प्रशासन ने कोरोना संक्रमित मरीज के पूरे घर को सेनिटाइज कराने के बाद आसपास के इलाके को कंटेन्मेंट कर दिया। कलेक्टर विश्वनाथन ने आज से फिर गुना को पूरी तरह लाक डाउन करने के आदेश दिये है। जिससे पूरा गुना शहर फिर बंद कर दिया गया है।