भोपाल। प्रदेश में कोरोना महामारी के बढ़ते संकट को काबू करने के लिए अब नाइट कर्फ्यू तीन शहरों में और बढ़ाया जाएगा। पहले पांच शहरों में नाइट कर्फ्यू लागू किया गया था। मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कोरोना की समीक्षा के बाद धार, जबलपुर और दतिया जिले में भी नाइट कर्फ्यू लागू करने के निर्देश दिए हंै। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना की समीक्षा के बाद निर्णय लिया कि जहां संक्रमण की स्थिति बढ़ रही है वहां ज्यादा सुरक्षा बरती जाए।
समीक्षा में यह सामने आया कि युवाओं में संक्रमण की दर सर्वाधिक तेजी से बढ़ी है जबकि बुजुर्गो में संक्रमण बढ़ने की दर पांच प्रतिशत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वैच्छिक रूप से जिन नगरों में जनता कर्फ्यू की व्यवस्था की गई है सराहनीय है। उन्होंने कहा कि व्यापारी बंधु स्वयं जल्दी दुकान रात्रि में बंद करने के लिए आगे आए है यह प्रशंसनीय पहल है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर स्थिति में कोरोना संक्रमण को रोकना है। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के सुझावों के अनुरुप विवाह समारोह में उपस्थिति की बात तय की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना टेस्ट कम नहीं होना चाहिए। सावधानी बनाये रखना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मास्क का उपयोग नहीं करने पर जुर्माना किया जाए।
उन्होंने कहा कि सभी नागरिक विशेषकर बुजुर्ग ना निकले बाहर सावधानी रखे। उन्होंने विदिशा, धार, छिंदवाड़ा, बालाघाट, देवास जिलों में पॉजिटिव मरीजों की जानकारी ली। बैठक में बताया गया कि रिकवरी रेट 92.5 प्रतिशत पर पहुंच गया है।
कोरोना की समीक्षा के बाद आज शाम तक पूरे प्रदेश के लिए गाइडलाईन जारी की जा सकती है। जहां संक्रमण की स्थिति अधिक है वहां बंद क्षेत्रों में समारोह के लिए सौ और खुले क्षेत्रों में दो सौ कर बंधन रखा जाएगा। जहां संक्रमण कम है वहां यह सीमा सभी जगह दो सौ तक रखी जाएगी।
जिला क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठकों में आए सुझाव के आधार पर गृह विभाग प्रदेशभर के लिए कोरोना की विस्तृत गाईडलाईन जारी कर सकता है। इसमें अधिक संकमण वाले क्षेत्रों में सामाजिक समारोह, विवाह आयोजन,हाट-बाजार खोलने और बंद करने की समयसीमा तय की जाएगी। कई जगह आवश्यक कामों के लिए ही छूट दी जाएगी। शादियों का सीजन शुरु हो रहा है। इसलिए इसमें सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता के साथ नये मापदंड जारी किए जाएंगे।