नागपुर। ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नये परिवर्तित रूप ने दहशत फैला रखी है वहीं महाराष्ट्र के नागपुर जिले में ऐसे एक मरीज का पता चला है। नागपुर जिला प्रशासन ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। नागपुर के एक 28 वर्षीय व्यक्ति के कोविड-19 के परिवर्तित स्वरूप से संक्रमित होने की आशंका को देखते हुए उसके नमूने को बुधवार को जांच के लिए राष्ट्रीय वायरोलॉजी संस्थान भेजा गया। जांच के जरिए यह पता लगाना था कि उसमें भी क्या उस वायरस (बी.1.1.7) के अंश हैं जैसे ब्रिटेन में पाए गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि जिस व्यक्ति की जांच की गयी है, वह 29 नवंबर को ब्रिटेन से लौटा है। दिसंबर की शुरुआत में उसे बुखार हुआ और कोरोना वायरस से जुड़े लक्षण पाये गये तथा 14 दिसंबर को उसके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।