नई दिल्ली. देश में कोरोना का कहर जारी है. लगातार बढ़ रहे मामलों ने चिंता बढ़ा दी है. 24 घंटे में 78,512 नए मामले सामने आए और इस तरह कुल मामलों की तादाद बढ़कर 36 लाख के पार पहुंच गई. 24 घंटे में कोरोना से 971 लोगों जान गई. देश में अब तक कोरोना से 64,469 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के हर रोज 75 हजार से ज्यादा नए केस आ रहे हैं. 

कोरोना के बढते खतरे के बीच आज से जेईई मेन की परीक्षा शुरू हो रही है. परीक्षा पर काफी विवाद रहा लेकिन सरकार ने इस पर पीछे हटने से इनकार कर दिया था. कोर्ट ने भी परीक्षा को हरी झंडी दी थी. परीक्षा के लिए काफी इंतजाम किए गए है. सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा. कुछ राज्यों ने छात्रों के लिए मुफ्त सफर की सुविधा दी है. 

देश में अनलॉक चार का दौर आज से शुरू हो रहा है. इसमें कुछ छूट दी गई है. लेकिन ज्यादातर छूट की मियाद सात सितंबर या उसके बाद शुरू होगी. मेट्रो को 7 सितंबर से शुरू किया जाएगा. क्या इंतजाम होंगे इस पर आज बैठक होगी. कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए गाजियाबाद में धारा 144 की मियाद बढ़ा दी गई है. अब 30 सितंबर तक भीड़ जुटने पर मनाही होगी.

राज्यवार कोरोना अपडेट
दुनियाभर में कोरोना के मामले अब  2.54 करोड़ के पार पहुंच गए हैं. वहीं इस महामारी से अबतक 8.50 लाख से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवां दी है. अमेरिका, ब्राजील और भारत इस संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित देश हैं. हांगकांग में लगभग 5 लाख लोगों ने निशुल्क कोरोना वायरस टेस्ट कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन किया है. ये कार्यक्रम आज से शुरू हो रहा है. टेस्ट की इच्छा रखने वाले सभी लोग बिना किसी खर्च के कोरोना टेस्ट कर पाएंगे.

न्यूजीलैंड ने ऑकलैंड शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते महीने की शुरुआत में लगाए लॉकडाउन को हटा दिया है. इस फैसले के साथ सरकार ने सार्वजनिक परिवहन में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *