नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है कि विशेषज्ञों ने तीसरी लहर आने की चेतावनी दी है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह लहर कब आएगी और कितनी लंबी होगी यह नहीं कहा जा सकता। देश और दुनिया में नए वेरिएंट्स आएंगे। एक लहर के खत्म होने के बाद सावधानी में कमी आने से वायरस को फिर से फैलने का मौका मिलता है।
वायरस के नए स्ट्रेन पुराने स्ट्रेन की तरह ही फैल रहे हैं। इनमें नए तरह के संक्रमण का गुण नहीं है। मौजूदा वेरिएंट्स के खिलाफ वैक्सीन प्रभावी हैं।
केंद्र सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने कहा है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी। लेकिन, यह नहीं पता कि यह कब आएगी। यह अनुमान नहीं था कि कोरोना की दूसरी लहर इतनी भीषण और लंबी होगी। वायरस का अधिक मात्रा में सर्कुलेशन हो रहा है इससे लगता है कि तीसरा चरण आना ही है, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि यह कब आएगा।