बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमिका चावला कोरोना वायरस से मची तबाही में लोगों का साथ देने के लिए एक नया तरीका अपनाया है। जिसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट से अपनी एक फोटो शेयर करते हुए दी है।
भूमिका चावला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पोस्ट से घोषणा करते हुए कहा है कि वह लघु उद्योग को मुफ्त में बढ़ावा देंगी। इसके जरिए वह इस महामारी से प्रभावित और जरुरतमंद लोगों की मदद करेंगी। इस घोषणा के साथ ही साथ उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने का आग्रह किया है। भूमिका का पोस्ट वायरल हो चुका है। लोग कॉमेंट कर उनके नेक काम की तारीफ कर रहे हैं।
भूमिका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, ” यह हमेशा पैसे के बारे में नहीं है …ऐसे समय में जब हम सब इसमें एक साथ हैं, हम एक दूसरे की मदद के लिए क्या कर सकते हैं? कोई अपने आप में सोचता है कि वह सबसे अच्छा क्या कर सकता है…कोई कुछ ब्रांडों और छोटे व्यवसायों की मदद करने की कोशिश कर रहा होगा… यह एक जरिया है, जो पैसों के लिए नहीं है।
भूमिका ने आपने पोस्ट में ये भी लिखा है कि वह छोटे ब्रांडों को बढ़ावा देने के लिए मुफ्त में सपोर्ट करेंगी और यह भी सुनिश्चित करेंगी कि जिन भी चीजों को वो प्रमोट करेंगी वह पूरी तरह विश्वासनिय हो।